सपने मैं शिवलिंग देखना,क्या है मतलब जानिए Sapne Me Shivling Dekhna

सपने मैं शिवलिंग देखना,आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है।स्वप्न शास्त्र नामक सपने में देखने का अर्थ क्या होता है,इस वेबसाइट में हम आप सभी का स्वागत करते हैं ।अक्सर हम वही सपने हमारे ख्वाब में देखते हैं जो हमारे व्यक्तिगत जीवन में हम हरदम करते रहते हैं ।अधिकतर रिसर्च ने यह पाया है कि जो व्यक्ति पाठ पूजा करता है भगवान में श्रद्धा रखता है,उसे सपने में भगवान दिखाई देते हैं । या फिर जो शख्स जो पाना चाहता है उसके बारे में सोचता रहता है वह पाने के लिए जो मेहनत करता है,उसे वह चीज अपने ख्वाब में दिखाई देती है । यदि आप सपने में भगवान भोलेनाथ को मानते हैं और शिवलिंग की पूजा अर्चना रोजाना करते हैं तो हो सकता है,कि आपको भी सपने में शिवलिंग दिखाई दे सकते हैं।

आज हम आपको सपने में शिवलिंग को देखने का अर्थ क्या होता है इसके बारे में बताएंगे ।दोस्तों,हिंदू शास्त्र अनुसार शिवलिंग की बड़ी मान्यता है और इसलिए भगवान भोलेनाथ के मंदिर में हम शिवलिंग को जरूर देखते हैं ।यदि,आपको सपने में शिवलिंग से जुड़ा कोई दृश्य नजर आता है तो आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य ही पढ़ना चाहिए।

सपने मैं शिवलिंग देखना Sapne Me Shivling Dekhna

स्वप्न-शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग देखना लाभदायक माना जाता है ।यह सपना हमें सूचित करता है,कि आने वाले दिनों में आपके जीवन की सारी परेशानियां खुद-ब-खुद हल होने वाली है। आप एक चिंता मुक्त कर शांति भरा जीवन जीने वाले हैं ।इसलिए,इस ख्वाब से हमें खुश होना चाहिए।

सपने में शिवलिंग पर नाग देखना sapne me shivling pr nag dekhna

दोस्तों,सपने में शिवलिंग पर नाग देखना शुभ माना जाता है ।आप पर स्वयं भोलेनाथ देवों के देव महादेव प्रसन्न रहें और आपको सभी देखना से वह आपकी रक्षा करेंगे इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।इसलिए,हमें इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में शिवलिंग की पूजा करना sapne me shivling ki poja karna

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में शिवलिंग की पूजा करने का दृश्य देखना लाभदायक माना गया है ।यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपकी सारी उलझन दूर होने वाली है । कार्य में आने वाले अड़चन का निवारण होने वाला है ।साथ ही कार्य में सफलता की राह खुलने वाली है ।इसलिए,हमें सपने से कुछ होना चाहिए।

सपने मैं शिवलिंग देखना

और पढ़ें: सपने में हवन देखना,जानिए इसका मतलब(Sapne Main Havan Dekhna)

सपने मैं शिवलिंग पर पानी डालना sapne me shivling pr pani dalna

स्वप्न-शास्त्र की माने तो सपने में शिवलिंग पर पानी डालना लाभदायक माना गया है ।यह सपना जीवन से नकारात्मक ऊर्जा कम होने का शुभ संकेत देता है ।यह सपना एक अच्छा जीवन जीने की और आप आगे बढ़ रहे हैं इसकी और इशारा देता है।

सपने मैं शिवलिंग को दूध से नहलाना sapne me shivling ko dhudh se nehlana

दोस्तों,सपने में शिवलिंग को दूध से नहलाने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है ।यह सपना धन प्राप्ति हेतु शुभ माना गया है ।आने वाले दिनों में आप अपने जीवन में भरपूर धन कमाने वाले हैं और पैसों से जुड़ी सभी समस्या दूर होने वाली है ।इसकी ओर यह सपना संकेत देता है।

सपने मैं शिवलिंग देखना

और पढ़ें: सपने में सांप देखना,इसका मतलब क्या हो सकता है?(Sapne Main Sanp Dekhna)

सपने में शिवलिंग के पास दीपक जगाना sapne me shivling pr dipak jalana

ज्योतिष गुरु की मानें तो सपने में शिवलिंग के पास दीपक जगाना जीवन में नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा प्राप्ति का शुभ संकेत माना जाता है। आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आने का यह सपना संकेत देता है।

सपने मैं शिवलिंग देखना

सपने में खंडित शिवलिंग को देखना sapne me khandit shivling dekhna

यदि,आप सपने में खंड शिवलिंग को देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है ।यस अपना जीवन में दुख दरिद्रता और परेशानियों से भरपूर आप पूरी तरह मन और मस्तिष्क से परेशान होने वाले हैं ।इस की ओर इशारा करता है ।इसलिए,यह सपना अशुभ माना जाता है।

सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र पत्र चढ़ाना sapne me shivling pr patra chdana

यदि,आप सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते नजर आते हैं,तो यह सपना शुभ माना गया है ।यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपकी सभी इच्छा पूर्ण होने वाले हैं ।इच्छापूर्ति हेतु यह सपना शुभ माना जाता है।

और पढ़ें: सपने में कालिका मां देखना(Sapne Main Kalika Mata Dekhna)

सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाना sapne me shivling pr ful chdana

दोस्तों,यदि आप सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाते नजर आते हैं,तो यह लाभदायक सपना माना जाता है ।आने वाले दिनों में आप अपने कार्य में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले हैं ।सफलता प्राप्ति हेतु यह सपना शुभ माना गया है।

और पढ़ें: मंदिर को सपने में देखना मतलब(Sapne Main Temple Dekhna)

Leave a Comment