नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। हमारे स्वप्न शास्त्र वेबसाइट में आज का हमारा विषय है सपने में छिपकली देखना अपने सोच विचार के अनुसार हमें सपने में अलग-अलग चीजें दिखाई देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं। इससे आपके जीवन में कुछ ना कुछ राज जुड़े हो सकते हैं। सपने में दिखाई देने वाली अलग-अलग चीजों में कहीं पशु पक्षियों का भी संबंध होता है। तो आज हम जानेंगे कि सपने में छिपकली देखना आपके जीवन में किस तरह बदलाव ला सकता है। तो चलो जानता है सपने में छिपकली देखना क्या होता है
सपने में छिपकली देखना Sapne me Chipkali Dekhna
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में छिपकली देखते हैं। तो यह सपना आपके लिए बुरा साबित हो सकता है। हर कोई जानता है कि छिपकली किसी को पसंद नहीं आती है और कोई उससे दूर भागता है वैसे ही अगर आप सपने में छिपकली देखते हैं। तो आप से लोग दूर भागेंगे मतलब कि आपको कोई पसंद नहीं करेगा और कोई आपका तिरस्कार करेगा वैसे देखा जाए तो उस सपने में छिपकली देखना यह अशुभ सपना साबित हो सकता है।
सपने में फॉरेन देखना,जानिए क्या होता है sapne main foreign dekhna
सपने में छिपकली को घर में घुसते हुए देखना sapne me chipkali ghar me ghuste dekhna
दोस्तों अगर आप सपने में छिपकली को घर में घुसते हुए देखते हैं। तो यह सपना आपके लिए अशुभ साबित होता है आपके जीवन में कोई ऐसी व्यक्ति आ सकती है जो कि आपके लिए कुछ ना कुछ समस्या पैदा कर सकती है जिससे कि आपको और आपके परिवार को उसे धोका हो सकता है। वह व्यक्ति आपको किसी ना किसी कारणवश तकलीफ देगा जिससे कि आपको अपने समाज में जी मान कर के जीने नहीं देगा तो सपने में छिपकली को घर में घुसते देखना सपना आपके लिए बुरा सपना साबित हो सकता है।
सपने में किसी और को छिपकली पकड़ते हुए देखना sapne me kisi ko chipkali pakdte dekhna
स्वप्न शास्त्रा नुसार अगर आप सपने में किसी और को छिपकली पकड़ते हुए देखते हैं। तो इसका मतलब यह होता है कि आपको उसकी तरह ही निडर होना पड़ेगा तभी आप आगे जाकर जिंदगी में सफलता पा सकोगे नहीं तो आप सब के पीछे ही रह जाओगे आपको अपने जिंदगी में कुछ ना कुछ तरह से रिस्क लेना सीखना होगा जिससे कि आपकी जिंदगी और बेहतर हो सके तो सपने मैं किसी और को छिपकली पकड़ते हुए देखना यह आपके लिए यह संदेश को पोचाहता है
सपने में यात्रा करना,क्या होता है? sapne main yatra karna
सपने में सफेद छिपकली देखना sapne me safed chipkali dekhna
दोस्तों अगर आप सपने में सफेद छिपकली देखते हैं तो इसका मतलब जल्दी आपके काम में बाधा आने वाली है ना चाहते हुए भी आप से कोई गलती होने की संभावना बढ़ जाती है जिससे कि आपका जो भी काम रहेगा वह अधूरा ही रह जाएगा और उसमें आप सफल नहीं हो पाओगे उसकी वजह से आपको समाज में सम्मान मिलने का सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल जाएगा तो सपने में सफेद छिपकली देखना आपको यह संदेश देता है।