नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे स्वप्न-शास्त्र में आज हम जानेंगे सपने में खिड़की देखना का मतलब,आजकल बहुत लोगों की समस्या है कि उन्हें सपने में अलग-अलग चीजें दिखाई देती है आज हम जानेंगे कि उसका मतलब क्या होता है.
1–सपने में खिड़की देखना(sapne main khidki dekhna)
सपने में खुली खिड़की देखना,सपने में खुली खिड़की देखने का मतलब यह है कि आपके जीवन में कुछ नई बातों का समावेश होने वाला है जो कि आपके जीवन में नई उम्मीद आने वाली है
2–सपने में बंद खिड़की देखना(sapne main band khidki dekhna)
सपने में बंद खिड़की देखना मतलब आपकी किस्मत के दरवाजे बंद होने वाले हैं ,हम हर बार सोचते हैं कि हमारे यह काम में बाधा क्यों आ रही है हमारे काम सफल क्यों नहीं हो रहे हैं इसकी यही वजह हो सकती है
और पढ़ें: सपने में घर से निकाल देना(Sapne Main Ghrse Nikal Dena)
3–टूटी हुई खिड़की देखना(sapne main tuti hue khidki dekhna)
– सपने में टूटी हुई खिड़की देखने का मतलब यही है कि आपकी किस्मत रुकने वाली है आपके कोई काम अब सफल नहीं हो सकते आप कुछ भी ट्राई करके देखिए लेकिन वह काम कुछ ना कुछ बाधा आने की वजह से रुक जाते हैं इसका यही मतलब है कि आप सपने में टूटी हुई खिड़की दिखती है
4–खिड़की खोलना देखना(sapne main khidki kholna)
– सपने में ऐसा दिखाई देता है कि कोई तो खिड़की खोल रहा है इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके जीवन में कोई आशा की नई किरण लेकर आने वाला है क्योंकि आपके सब काम सफल करने वाला है और वह आपकी मदद करेगा आपके काम सफल होने में
5–खिड़की बंद होते देखना(sapne main khidki band hote dekhna)
– सपने में खिड़की बंद होते देखना सपने में ऐसा दिखाई देता है कोई तो खिड़की बंद कर रहा है इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके किस्मत के दरवाजे बंद होने वाले हैं ,यह बात है की कोई आपका अपना आपकी कामों में रुकावट पैदा करना चाहता है जो कि आपके सफल होने के कार्य में रुकावट डालना चाहता है और उसकी वजह से आप अपने कामों में सफल नहीं हो पाते हैं
और पढ़ें: सपने में घर देखना,जाने,क्या हो सकते हैं राज(sapne main ghar dekhna)
6–खिड़की को आग लगते देखना(sapne main aag lagte dekhna)
– सपने में खिड़की को आग लगते देखने का मतलब यह हो सकता है कि आपके काम इसके आगे सफल नहीं होने वाला है आपका यह काम यहीं रुकने वाला है
7–सपने में हवा से खिड़की जोर से खुलते देखना(hava se khidki khul jana)
– सपने में हमको कई बार दिखाई देता है कि जोर की हवा चालू है और अपने खिड़की जोर से खुलती हुई दिखाई देती है इसका मतलब यही है कि आपके सब काम सफल होने वाले हैं और आपके जीवन में नई आशा की किरण आने वाली है और यह सफलता किसी और की वजह से नहीं बल्कि आपकी कामों की वजह से मिलने वाली है
और पढ़ें: विधवा को सपने में देखना,मतलब क्या होता है?(Vidhwa Dekhna)
8–सपने में दिखाई देना आपके घर में नई खिड़की लगाते हुए(new window lagane ka sapna dekhna)
– कई बार हमें ऐसा महसूस होता है की आपके घर में एक नई खिड़की लगाई दी जाती है का मतलब यह हो सकता है अब आपकी किस्मत खुलने वाली है अब तक आपके कुछ काम सफल नहीं हो रहे थे लेकिन इसके बाद आप हर काम में सफलता पाओगे अब आपकी किस्मत आपका साथ देगी और आप अपने जीवन में सफल हो पाओगे