ख्वाब में धरना देखना,आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है । स्वप्न शास्त्र नामक सपने में देखने का अर्थ क्या होता है इस वेबसाइट में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में धरना करना, धरने का प्रदर्शन देखना, याद धरने से जुड़ा हुआ कोई भी दृश्य नजराना स्वप्न शास्त्र अनुसार कैसा होता है इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं ।
दोस्तों भारत देश में सालों से अपनी मांगे पूरी करने के लिए समुदाय के कई लोग धरना करते हैं । इस धरने से सरकार पर निशाना सादा जाता है और अपनी शर्तें मानने के लिए सरकार को मजबूर किया जा सकता है । इतना ही नहीं यह एक प्रकार की जीत होती है जो हर कोई बच्चा अपने मां बाप के सामने करता है ठीक वैसे ही धरना करना अपनी इच्छाएं पूर्ण करने का एक तरीका होता है । तो आइए जानते हैं सपने में धरना करना कैसा होता है ।
• ख्वाब में धरना देखना sapne main hadtal dekhna
धरने को सपने में देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपकी कोई इच्छा अधूरी रहने वाली है । यह ख्वाब इच्छापूर्ण ना होने का दुर्भाग्यपूर्ण इशारा देता है ।
सपने में धरना करना sapne main hadtal karna
दोस्तों यदि आप ख्वाब में धरना करते नजर आते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में मुश्किलें बढ़ने वाली है । यह ख्वाब जीवन में मुसीबतें बढ़ने का दुर्भाग्यपूर्ण इशारा देता है।
सपने में नौकरी से निकाल देना,जानिए मतलब(Sapne Main Job se Nikal Dena)
धरने में भीड़ को देखना sapne main hadtal main bhid dekhna
यदि आप ख्वाब में धरने में भीड़ को उमडते देखते हैं तो यह ख्वाब अशुभ माना जाता है । यह ख्वाब हमें इशारा करता है कि आने वाले दिनों में आपके दुश्मन बढने वाले हैं । अन्य लोगों के साथ आपकी दुश्मनी बढ़ने वाली है और इसलिए यह ख्वाब अशुभ माना जाता है ।
सपने में भीड़ में खो जाना,मतलब क्या हो सकता है(Bheed Main Kho Jana)
सपने में भूख हड़ताल करना sapne main bhukh hadtal karna
दोस्तों यदि आप ख्वाब में भूख हड़ताल करते दिखाई देते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको स्वास्थ्य संबंधी अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए यह ख्वाब अशुभ माना जाता है ।
सपने में खुद को धरना करते देखना khud ko hadtal karte dekhna
ज्योतिष गुरु की मानें तो सपने में खुद को धरना करते देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । यह ख्वाब हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपका कार्य अधूरा रह सकता है । आपके कार्य में विभिन्न प्रकार की अड़चनें आने वाली है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।
सपने में धरने में मुठभेड़ होना sapne main hadtal main mara mari dekhna
स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में धरने में मुठभेड़ होते देखना अशुभ माना जाता है । यह ख्वाब आर्थिक स्थिति में नकारात्मक हलचल होने का अशुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आप की आर्थिक स्थिति एकदम से खराब हो सकती है । इसलिए यह ख्वाब अशुभ कहलाता है।
सपने में मारामारी करना,मतलब क्या होता है(Sapne main Mara-Mari Karna)
सपने में धरने में भीड़ कम होते देखना sapne main hadtal main bhid kam dekhna
यदि आप सपने में धरने में भीड़ कम होते देखते हैं तो यह ख्वाब अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस कम होने वाला है । यह ख्वाब मानसिक रूप से परेशानी आपको होने में भी सूचना देता है ।
सपने में देश के कई जगह धरना लगना sapne main desh main hadtal dekhna
यदि आपको सपने में देश के कई जगह भरने लगते हुए देखते हैं तो यह ख्वाब दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके परिवार में मतभेद बढ़ने वाले हैं और पारिवारिक रिश्तो में दूरियां काफी ज्यादा बढ़ सकती है । इसलिए यह ख्वाब अशुभ माना जाता है ।
सपने में धरने में हिस्सा लेना sapne main hadtal main shamil hona
सपने गुरु की मानें तो सपने में धरने में हिस्सा लेना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी कोई मनोकामना इच्छा मन में दबकर रह सकती है । आने वाला समय आपके लिए मानसिक तौर पर मुश्किल भरा हो सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ कहलाता है ।
सपने में धरने से इच्छा पूर्ण होना sapne main hadtal se ichaa puri hona
ज्योतिष गुरु की मानें तो सपने में धरने से इच्छा पूर्ण ना होने पर अशुभ संकेत की ओर इशारा होता है । आने वाले दिनों में आप डिप्रेशन में जा सकते हैं । आपके दिल दिमाग में कोई बात हो सकती है जो आप किसी से शेयर नहीं कर पाते हैं इसलिए आप दुखी हो सकते हैं ।