सपने में शमशान देखना,आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है । स्वप्न शास्त्र नामक सपने में देखने का अर्थ क्या होता है इस वेबसाइट में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । स्वप्न शास्त्र अनुसार शमशान को सपने में देखने का अर्थ क्या होता है इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे । मित्रों श्मशान हुआ जगह होती है जहां मृत्यु पाए शख्स को जलाया जाता है । शमशान में मरे हुए व्यक्ति को हम आखिरी बार देख सकते हैं और उसे अग्नि देने के बाद उस व्यक्ति की आत्मा को शांति प्राप्त होती है ऐसी मान्यता है ।
दोस्तों जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसे स्वर्ग का रास्ता शमशान से ही तय होता है । हिंदू शास्त्रों में और रीति-रिवाजों अनुसार जब कोई हिंदू व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसे श्मशान लाकर उन्हें आखरी अग्नि देने के बाद उनकी शरीर को शांति प्राप्त होती है और स्वर्ग प्राप्त होता है यह मान्यता है । यदि आपको सपने में शमशान से जुड़ा कोई दृश्य नजर आता है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए ।
सपने में दुखी होना,जानिए इसका मतलब Sapne Main Dhukhi Hona
सपने में शमशान देखना : sapne main shmshan dekhna
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शमशान देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना जीवन में सुख शांति प्राप्ति का शुभ इशारा माना गया है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए । लेकिन आपको अपनी मेहनत की ओर अच्छे से लक्ष देना होगा जिससे आपको सुख शांति के साथ धनलाभ भी हो सकता है।
सपने मैं श्मशान में जाते देखना : sapne main shmshan jate dekhna
यदि, आप सपने में शमशान में जाते दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना चिंताओं से मुक्ति प्राप्ति का शुभ संकेत देता है । आप अपने लाइफ के सारी परेशानियों से मुक्ति प्राप्ति करने वाले हैं । आपके सारे आधे अधूरे काम पूरे हो वाले है।जिसका आप ने सबरी से इंतजार कर रहे थे, यह सपना मानसिक तनाव दूर होने का इशारा है ।
और पढ़ें: सपने में यमराज देखना,जानिए मतलब(sapne main Yamraja dekhna)
सपने मैं शमशान से बाहर निकलते देखना : sapne main shamshan se baher ate dekhna
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शमशान से बाहर निकलते देखना दुख में आना माना जाता है । आने वाले दिनों में आप किसी बात को लेकर दुखी रह सकते हैं । आप कोई बात मन ही मन सोच कर उस बात से दुखी रह सकते हैं । लेकिन आपको अपने मन के अपर काबू पाकर खुश को हौसला देना होगा और सोचना काम ओर काम ज्यादा करना होगा तभी अपको सफलता हासिल होगी,इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।
सपने मैं श्मशान में अग्नि देना : sapne main shmshan main agni dete dekhna
यदि आप सपने में शमशान में अग्नि देते दिखाई देते हैं तो यह शुभ सपना माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी मानसिक परेशानी का हल निकलने वाला है । आप मानसिक परेशानियों से छुटकारा प्राप्त करने वाले हैं । आपके जो भी समस्या होगी उनका हल मिलने वाला है।जिससे आपको तसल्ली प्राप्त होगी और आपका मन उससे हल्का हो जायेगा, इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।
और पढ़ें: क्या,सपने में मृत्यु दिखाई देती है? तो जानिए मतलब(Sapne Main Murder Dekhna)
सपने मैं खुद को मरा हुआ श्मशान में देखना : sapne main khud ko shmshan main mare hue dekhna
स्वप्ना शास्त्र की माने तो सपने में समस्या में मरे हुए को देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना बीमारी होने का अशुभ संकेत देता है । यह सपना सेहत खराब होने की ओर इशारा देता है । ऐसे मैं आपको खुद की ओर अपने परिवार की देखभाल अच्छा से करनी चाहिए । तो यह सपना आपको सतर्क रहने का इशारा देता है।
सपने मैं श्मशान में भीड़ देखना : sapne main shmashan main bhid dekhna
यदि आप सपने में शमशान में भी होते देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपनों में माना जाता है । यह सपना निशाना करता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में नई मुसीबत आने वाली है । यह सपना मुसीबतों में गिरना और उस में फसना माना गया है । इसलिए आपको कोई भी फैसला लेते वक्त किसी को राय लेकर ही लेना होगा जिससे आप किसी बड़ी मुसीबत मैं ना फस जाए
और पढ़ें: सपने में एक्सीडेंट देखना,जानिए,क्या होता है(Sapne Main Accident Dekhna)
खाली शमशान सपने में देखना : sapne main khali shmshan dekhna
दोस्तों यदि आप सपने में शमशान को खाली होते देखते हैं तो यह अशुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आपके जीवन में नकारात्मकता बढने वाली है । नकारात्मकता बढ़ने से आपके जीवन में आप सफलता से कोसों दूर जाने वाले हैं । आपको अपने मन पर काबू रखकर कूद को पॉजिटिव बनाने मैं सामर्थ करना होगा अच्छे विचारों से ही आपको सफलता सुख शांति की प्राप्ति होगी
सपने मैं श्मशान में पार्थिव शरीर ले जाना : sapne main shmshan main mare hue ko leke jate dekhna
यदि आप सपने में शमशान में पार्थिव शरीर को जाते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आप की अधूरी इच्छा पूर्ण होने वाली है । जिसका आपका बहोट सालो से बेसबरी से इंतजार कर रहे थे,इच्छा पूर्ति हेतु यह सपना शुभ माना जाता है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।
सपने मैं शमशान में खुद को रोते देखना : shmshan main khud ko rote hue sapne main dekhna
दोस्तों यदि आप सपने में शमशान में खुद को रोते हुए देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने बिजनेस में भारी लॉस होने वाला है । यह सपना मानसिक परेशानी और पैसों का नुकसान होने का अशुभ संकेत देता है । इसलिए आपको कोई भी फैसला लेते वक्त सोच समझकर लेना होगा जिससे आप अपना नुकसान ना कर बैठे
और पढ़ें: सपने में अस्पताल देखना,जानिए(Sapne Main Hospital Dekhna)
सपने मैं श्मशान में दान करना : sapne main shmshan ke liye dan karna
यदि आप सपने में शमशान में दान करते दिखाई देते हैं तो यह शुभ सपना माना जाता है । आने वाले दिनों में आप समाज के कल्याण के लिए अपना योगदान देने वाले हैं । आप किसी शुभ कार्य में सहायक रूपी किसी को मदद कर सकते हैं । यह आपको दुवा मैं काफी मदद करेगा जिससे आपको अपनी ज़िंदगी मैं सफलता प्राप्ति मैं काफी योगदान मिलेगा , इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।