सपने में मोर देखना,आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है । स्वप्न-शास्त्र आधारित सपने में देखने का अर्थ क्या होता है,इस वेबसाइट में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में मोर देखने का अर्थ क्या होता है इसकी जानकारी बताएंगे । इंग्लिश भाषा में मोर को पीकॉक कहते हैं । मोर यह दिखने में बहुत अट्रैक्टिव होता है । यदि आपने कभी मोर को नाचते हुए देखा होगा, मोर के पंखों को खुले में देखा होगा तो आपकी आंखें भी इस भव्य नजारे में खो जा सकती हैं । आपका चेहरा खुशी से झूम उठता है और ऐसी सुंदरता को देखकर हर कोई मोहित हो जाता है ।
दोस्तों मोर देखने में बहुत ही सुंदर होता है । यदि आपको सपने में मोर दिखाई देता है तो आपको इस सपने को अनदेखा नहीं करना चाहिए । चलिए जानते हैं सपने में पीकॉक देखने का मतलब क्या होता है और इसका आपके जीवन पर क्या असर होता है । चलिए जानते हैं मोर का सपना शुभ होता है या अशुभ ।
1- सपने में मोर देखना sapne main mor dekhna
स्वप्न-शास्त्र अनुसार मोर को सपने में देखने का अर्थ लाभदायक माना जाता है । यह सपना यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप अपने दोस्तों के साथ या अपने पारिवारिक कुटुंब के सदस्य के साथ घूमने के लिए बाहर जा सकते हैं । आपका समय अच्छे से बीतने वाला है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।
सपने में सांप देखना,इसका मतलब क्या हो सकता है?(Sapne Main Sanp Dekhna)
2- सपने में मोर की आवाज सुनाई देना sapne me mor ka avaj sunai dena
यदि आपको सपने में मोर की बांग सुनाई पड़ती है तो यह सपना आने वाले दिनों में परेशानी मुक्त जीवन जीने का इशारा करता है । यह सपना परेशानियों से छुटकारा पाने का और सुख शांति से अपना जीवन जीने का इशारा करता है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।
3- मोर के झुंड को सपने में देखना sapne me mor ka zhund dekhna
दोस्तों यदि आप सपने में मोर का झुंड देखते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आप जो कार्य करेंगे उसमें छोटी-बड़ी कई प्रकार की खुशियां प्राप्ति कर सकते हैं । यह सपना खुशियों में इजाफा होने का इशारा करता है । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।
शेर को सपने में देखना,जानिए इसका मतलब(Sapne Main Sher Dekhna)
4- सपने में मोर को मारना sapne me mor ko marna
स्वप्न शास्त्र अनुसार यदि आप सपने में मोर को मार देते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । यह सपना आपकी इच्छा होगा खत्म होना माना जाता है । आप स्वयं अपनी इच्छाओं को त्याग कर सकते हैं और आप निराश हो सकते हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना करता है ।
5- सपने में बारिश में मोर को नाचते हुए देखना sapne me mor nachte dekhna
दोस्तों सपने में बारिश में मोर को झूमते नाचते देखना लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर में खुशियों का आगमन होने वाला है । इन खुशियों से आपके घर में खुशी का माहौल सच सकता है और लोग एक दूसरे के साथ हंसते खेलते दिखाई पड़ सकते हैं ।
6- सपने में मोर को घायल देखना sapne me mor injured dekhna
दोस्तों यदि आपको सपने में घायल मोर नजर आता है तो यह सपना कार्य में छोटा बड़ा नुकसान होने का इशारा है । आपके कार्य में आपको नुकसान हो सकता है । ऐसे में आपको अपने कार्य पर पूरा ध्यान देना चाहिए । नुकसान से कैसे बचा जाए इसकी ओर ध्यान देना चाहिए ।
7- सपने में मोर की मृत्यु देखना sapne me mor ka mrutyu dekhna
यदि आप सपने में मोर की मृत्यु होते देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना गया है । यह सपना आपकी सेहत से कनेक्टेड होता है और हमें यह बतलाता है कि आने वाले दिनों में आपकी स्वास्थ्य अचानक खराब हो सकती है । ऐसे में आपको इलाज कराने में हल्की सी भी देरी नहीं करनी चाहिए । आपको फोरन अच्छे डॉक्टर से इसका इलाज कराना चाहिए ।
8- सपने में दो मोर को लड़ते देखना sapne me mor ko ladte dekhna
यदि आप सपने में दो मोड़ को लड़ते हुए देखते हैं तो यह सपना दो भाइयों में झगड़ा होने का सूचना देता है । आने वाले दिनों में किसी बात को लेकर पारिवारिक सदस्यों के दो भाइयों में मुठभेड़ हो सकती है । ऐसे मैं आपको कोई बात पर गुस्सा नहीं होना चाहिए और झगड़ों से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए ।
सपने में जंगल देखना,जानिए इसका मतलब(Sapne Main Jungle Dekhna)
9- सपने में मोर को उड़ते हुए देखना sapne me mor udte dekhna
यदि आप सपने में मोर को उड़ते हुए देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं । अपने कार्य में आप बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।
10- सपने में मोर को पिंजरे में देखना sapne me mor ko pinjre main dekhna
यदि आपको सपने में पिंजरे में मोर दिखाई देता है तो यह सपना अपशकुन माना जाता है । आने वाले दिनों में आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं । आपको मानसिक तनाव हो सकता है । वर्क प्रेशर हो या घर का कोई मतभेद या घर के रिश्तो में आप बुरी तरह फस सकते हैं और आप पर मानसिक दबाव बढ़ सकता है ।