सपने में कलश देखना,जानिए मतलब sapne main kalash dekhna

सपने में कलश देखना,आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है । सपना शास्त्र नामक सपने में देखने का अर्थ क्या होता है इस वेबसाइट में हम आपका स्वागत करते हैं । दोस्तों आज हम आपको सपने में कलश देखने का मतलब क्या होता है इसकी जानकारी बताएंगे । दोस्तों कलश एक लोटा होता है जो तांबे से बना होता है और भगवान या तुलसी जैसे पवित्र माने जाने वाले पौधे को हम कलश में पानी भर कर देते हैं । दोस्तों ऐसे तो कलश के पाठ पूजा में आम ज्यादातर उपयोग करते हैं लेकिन हर घर में अपने कलश को जरूर पाया होगा ।

आज हम आपको सपने में कलश देखने का अर्थ क्या होता है इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे । तो चलिए जानते हैं कलश से जुड़ा साथ में आपके लिए क्या रंग लाता है ।

सपने में कलश देखना : sapne main kalash dekhna

कलश को सपने में देखने का अर्थ शुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आप अपने हाथों कोई शुभ कार्य की शुरुआत करने वाले हैं । यह सपना शुभ कार्य की शुरुआत होना माना जाता है और इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में कलश में पानी भरना : sapne main kalash main pani bhrna

यदि आप सपने में कलश में पानी भरते दिखाई देते हैं तो यह शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर खुशियां बढ़ने वाली है । आपकी सभी परेशानियां दूर होने वाली है । आप परेशान मुक्त होने वाले हैं । इसलिए यह सपना शुभ माना जाता है ।

यह भी पढ़े: भगवान का प्रसाद ख्वाब में देखना,जानिए मतलब(bhagwan ka prasad dekhna)

खाली कलश को सपने में देखना : khali kalash ko spane main dekhna

ज्योतिष गुरु की माने तो खाली कलश को सपने में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है । आप जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं उसमें आपको बहुत नुकसान हो सकता है । जिसमें आपकी मेहनत और समय खराब होने वाला है ।

सपने में कलश देखना sapne main kalash dekhna

बहुत सारे कलश देखना : sapne main bahot sare kalash dekhna

बहुत सारे कलश को सपने में देखने का अर्थ अत्यंत लाभदायक माना गया है । आने वाले दिनों में आपके घर की सभी परेशानियों का अंत होने वाला है । सभी परेशानियों से आपको छुट्टी प्राप्त होने वाली है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में पूजा स्थल पर कलश देखना : sapne main poja main kalash dekhna

ज्योतिष गुरु की मानें तो पूजा स्थल पर कलर्स देखने का अर्थ लाभदायक माना गया है । यह सपना कार्य में आने वाले विघ्न दूर होने का संकेत देता है । कार्य में आने वाली रुकावटें से आपको छुटकारा हासिल होने वाला है । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।

यह भी पढ़े: सपने में पूजा की थाली देखना,जानिए क्या होता है?(puja ki thali dekhna)

सपने में कलश खरीदना : sapne main kalash khridna

कलश खरीदने का दृश्य अपने सपने में देखना अमीर होने की ओर आगे बढ़ना माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने कदम धनवान होने के ओर बढ़ा सकते हैं । यह सपना जीवन में नई नई सफलता प्राप्त होने की सूचना देता है । तो इसे यह सपना आपके लिए शुभ सपना साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सपने में पंडित जी को देखना,जानिए इसका मतलब(Sapne Main Panditji Dekhna)

सपने में कलश बेचना : sapne main kalash bechna

कलश बेचने का सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । यह सपना बिजनेस में लौस, आर्थिक स्थिति कमजोर होने का इशारा देता है । ऐसे में आपको सोच समझकर पैसों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे बिजनेस या आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका नेगेटिव इंप्रेशन ना गिरे । तो आपको जो भी कदम उठाने होंगे वह आप सोच समझकर उठाए ऐसा ना हो की जल्दबाजी मैं आपसे कुछ बड़ा नुकसान हो जाए और कोई दूसरा उसका फायदा उठा ले

कलश की चोरी होते देखना : sapne main kalash ki chori hote dekhna

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कलश की चोरी होते देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर दुख भरा माहौल होने वाला है । ऐसे मैं आपको अपने घर के सभी सदस्यों का ख्याल अच्छे से रखना चाहिए । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है । आपको अपने काम के साथ ही अपने घर परिवार की ओर ध्यान देना काफी महत्पूर्ण हो जाता है।

सपने में सोने का कलश देखना : sapne main sone ke kalash dekhna

यदि आप सोने से बना हुआ कलश अपने ख्वाब में देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप सभी परेशानियों से मुक्ति प्राप्त करने वाले हैं । पैसों से जुड़ी सभी परेशानी दूर होने वाली है । कर्ज मुक्ति के साथ ही आप धनवान बनने वाले इसकी ओर यह सपना संकेत देता है । तो ऐसे यह सपना आपको शुभ संकेत देने वाला साबित होता है।

सपने में कलश देखना sapne main kalash dekhna

सपने में कलश टूटना : sapne main kalash tutna

कलश टूटने का अशुभ दृश्य अपने सपने में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपकी दोस्ती आपकी यारी अपने दोस्तों के साथ टूटने वाली है । आप दोस्तों के बीच कुछ ऐसी बात हो सकती है जिसके चलते आपका रिश्ता अपने दोस्तों के साथ हमेशा के लिए टूट सकता है । इसलिए आपको सावधानी से बर्ताव करने का अंदेशा देता है। जिससे की आपके स्वभाव की वजहसे किसी को ठेस पहुंचे

सपने मैं शादी का कलश देखना : sapne main shadi ka kalash dekhna

यह सपना आपके लिए शुभ साबित हो सकते है। जिसके लिए भी आप प्रयास कर रहे है वह जल्दी ही आपको हासिल होने वाला है और आपकी मेहनत रंग लाने वाली है। यो आपको अपनी मेहनत को झोड़ना नही है। आप अपनी प्रयास को जारी रखना है। क्योंकि जल्द ही आपको अपनी सफलता प्राप्त होने वाली है। तो इसे यह सपना आपको सकारात्मक ऊर्जा देने वाला साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सपने में हवन देखना(Sapne Main Havan Dekhna)

सपने मैं मंदिर में कलश देखना : sapne main mandir main kalash dekhna

यदि, आप सपने मैं मंदिर में कलश देखते है। इसका मतलब आप अपने जीवन मैं अपने औकात से ज्यादा कुछ बड़े करने वाले है। आपसे कुछ ऐसा होने वाला है। की आप उसकी सोच भी नही सकते इसके साथ आपके घर वाले आपकी बीवी आपसे काफी खुश होने वाले हैं और जो भी आपके गीले शिकवे होंगे वह सब मिटने वाले हैं। इस तरहसे यह सपने आपको खुशी देने वाला सपना साबित हो सकता है।

Leave a Comment