सपने में बिजली देखना,आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है । स्वप्न-शास्त्र नामक सपने में देखने का अर्थ इस वेबसाइट में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । मित्रों आज हम आपको सपने में बिजली देखने का अर्थ क्या होता है इसकी जानकारी बताने की कोशिश करेंगे । दोस्तों जब बारिश का मौसम होता है तब आपने बिजली को जरूर देखा होगा । काले बादलों के बीच चमकते हुए बिजली बहुत घातक होती है और यदि यह किसी व्यक्ति पर या किसी पेड़ या जगह पर गिर जाए तो उसे भस्म कर देती है । बिजली जब किस पर गिरती है तो वह विनाश रूप धारण कर लेती है ।
लेकिन क्या वाकई में बिजली को सपने में देखना घातक होता है? तो आइए जानते हैं बिजली का स्वप्न फल आपके जीवन पर किस तरह असर करता है ।
सपने में बिजली देखना Sapne me Bijli Dekhna
बिजली को सपने में देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । लेकिन आप बिजली को किस अवस्था में अपने ख्वाब में देखते हैं,यह जानना जरूरी है । इस पर ही निर्भर होगा कि बिजली का स्वप्न फल आपके लिए शुभ होता है या अशुभ।
सपने में बादलों के बीच बिजली कड़कना sapne me badlo main bijli dekhna
सपने में बादलों के बीच में बिजली को खड़क ते हुए देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना आने वाली मुसीबतों को स्पष्ट करता है । आने वाले समय में आप पर कोई मुसीबत आने वाली है । इसकी ओर यह सपना संदेश देता है ।
सपने में बिजली की आवाज सुनाई देना sapne me bijli ki avaj sunai dena
यदि आपको सपने में बिजली की आवाज सुनाई देती है तो यह नुकसान होने का इशारा माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने बिजनेस में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है । यह सपना पैसों की लेनदेन में आपका बिजनेस लॉस में जा सकता है इसकी ओर संकेत देता है ।
सपने में बारिश देखना क्या होता है इसका अर्थ,जानिए Sapne Main Barish Dekhna
सपने में बिजली से करंट लगना sapne me bijli ka currnet lagna
यदि आपको सपने में बिजली से करंट लगता है ऐसा दृश्य दिखाई देता है तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका कोई परम मित्र या घर का कोई सदस्य आपको धोखा दे सकता है । ऐसे में यह सपना आपको अपने नजदीकी लोगों से सतर्क रहने का संकेत देता है ।
सपने में बिजली जमीन पर गिरना sapne me zameen pn bijli girna
यदि आप सपने में बिजली को जमीन पर गिरते देखते हैं तो यहां जीवन में आने वाली बड़ी मुश्किलों का आगमन होने वाला है । इसकी सूचना देता है । ऐसे में आपको मानसिक तौर पर सकारात्मक रहना चाहिए और सभी मुश्किलों का सामना बिना डरे करना चाहिए ।
सपने में छाता देखना,क्या हो सकता है sapne main Umbrella dekhna
सपने में बिजली गिरने पर आग लगना sapne me bijli girne se aag lagna
यदि आप ऐसा दृश्य अपने सपने में देखते हैं जहां बिजली गिरने पर आग लग जाती है तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपकी जॉब खतरे में आ सकती है । यदि आप बिजनेस करते हैं आपका बिजनेस कुछ समय के लिए रुक सकता है ।
सपने में बिजली गिरने से मृत्यु होना sapne me bijli girne se mrutyu hona
दोस्तों सपने में बिजली गिरने पर मृत्यु होने का दृश्य देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी सेहत बहुत खराब हो सकती है । आप को इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर खाने पढ़ सकते हैं । ऐसे मैं आपको अपनी सेहत की देखरेख अच्छे से करना चाहिए ।
और पढ़ें: क्या,सपने में मृत्यु दिखाई देती है? तो जानिए,क्या हो सकता है इसका मतलब…
सपने में बिजली उत्पादन करना sapne me bijli ka utpadan karna
बिजली उत्पादन करने का सपने में देखना सफलता प्राप्ति हेतु लाभदायक माना गया है । यह सपना जीवन में नई सफलता प्राप्ति होने का सूचक माना गया है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।
सपने में पैसों की बारिश होते देखना Sapne Main Paise ki Baarish Dekhna
सपने में हाई वोल्टेज बिजली का झटका लगना sapne me hogh voltage ka zhtka lagna
दोस्तों हाई वोल्टेज बिजली का झटका लगने का सपने में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । यह सपना यह सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ मतभेद होने वाला है । यह सपना झगड़ा मत भेद जेसी घटना घटित होने का संकेत देता है ।
सपने में बिजली चली जाना sapne me bijli chli jana
बिजली चले जाने का सपने में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है । यह सपना बिजनेस लॉस या जॉब छोड़ने की स्थिति उत्पन्न होने वाली है । इसको स्पष्ट करता है।